Thursday, December 18

भदोही।विश्व कृमि मुक्ति दिवस: अभोली ब्लॉक में कुल 58,000 बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली।

विश्व कृमि मुक्ति दिवस: अभोली ब्लॉक में कुल 58,000 बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली।

शरद बिंद/भदोही।

भदोही,दुर्गागंज। विश्व कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अभोली ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 58,000 बालक-बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कुढवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जहां डॉ. श्रीवास्तव ने स्वयं एल्बेंडाजोल की गोली खाकर बच्चों को इसका महत्व समझाया और उन्हें विश्वास दिलाया। इसके बाद सभी बच्चों को कृमि रोधी दवा चबाकर खाने के लिए दी गई।

इस अभियान में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल, इंटर कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे अक्सर मिट्टी और धूल में खेलते हैं, जिसके कारण उनके नाखूनों के माध्यम से भोजन करते समय कृमि उनके पेट में प्रवेश कर जाते हैं। इससे पेट दर्द, उल्टी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचाव के लिए सरकार द्वारा वर्ष में दो बार कृमि रोधी दवा खिलाने का अभियान चलाया जाता है। यह दवा बच्चों के पेट में मौजूद कृमियों को नष्ट कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है।

कार्यक्रम में डॉ. आरती बिंद, डॉ. वीरेंद्र यादव, शोएब अहमद, प्रद्युम्य, हींग लाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अभियान ने न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा की, बल्कि जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. श्रीवास्तव ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालें, ताकि कृमि संक्रमण से बचा जा सके। यह अभियान बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *