
दयानंद योग केंद्र के साधकों ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
दयानंद बाल विद्या मंदिर योग केंद्र के साधकों ने रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। योग साधिका अर्चना गुप्ता ने सभी साधकों के मस्तक पर रोली चंदन का तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। सभी योग साधकों ने बहन को आशीष भरे उपहार दिए। इस अवसर पर केंद्र प्रमुख राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आज रक्षाबंधन के पर्व पर हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी बहनों को स्वास्थ्य का उपहार दें। आज के दिन यदि प्रत्येक बहन को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित करें तो यह बहनों के लिए अनुपम उपहार होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना गुप्ता, राजेश मिश्रा, डॉ.देशबंधु, अंगने लाल, प्रदीप गुप्ता, अश्वनी कुमार आर्य, राजेश शुक्ला, सुशील गुप्ता, सौरभ शर्मा, हरी बाबू सक्सेना, प्रकाश दीक्षित, अशोक शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया।

