
चंदवा में एलआईसी का नया कार्यालय शुरू, ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुविधा
विनीत कुमार, रांची, झारखंड ।चंदवा नगर में बीमा (एलआईसी) से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को नया कार्यालय खोला गया। दूबे जी का गोला, स्मार्ट प्लाइट के समीप मेन रोड स्थित इस कार्यालय का उद्घाटन खलारी शाखा के सिनीयर बिजनेस एसोसिएट हिमांशु विकास चक्रवर्ती एवं वरिष्ठ एलआईसी सलाहकार एन.एन. गिरी ने विधिवत पूजा-अर्चना व फीता काटकर के किया। इस मौके पर नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें सुरेंद्र प्रसाद वैद्या ,जगन्नाथ उपाध्याय, रामनाथ गुप्ता, अशोक सिंह जडेजा, मोफिल खान, श्यामा गुप्ता, महेंद्र साहू, संतोष शाह, रामप्रवेश राम, राजलक्ष्मी, श्याम किशोर, ललन कुमार, संतोष कुमार, जयंत पाठक, अनूप अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल थे। उद्घाटन के बाद एन.एन. गिरी ने कहा कि नया कार्यालय ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य हमेशा से ग्राहकों को सर्वोत्तम वित्तीय सलाह और सेवा प्रदान करना रहा है। यह नया कार्यालय हमें इस लक्ष्य को और प्रभावी तरीके से पूरा करने में मदद करेगा।”एलआईसी अधिकारियों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की और कहा कि नया कार्यालय क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

