Tuesday, December 16

भदोही।बुढ़े नाथ सेवा समिति पांडेयपुर के तत्वाधान में शिव महापुराण कथा और भंडारे का आयोजन।

बुढ़े नाथ सेवा समिति पांडेयपुर के तत्वाधान में शिव महापुराण कथा और भंडारे का आयोजन।

शरद बिंद/भदोही।

 भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के बुढ़े नाथ सेवा समिति, पांडेयपुर के तत्वाधान में बुढ़े नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का समापन रविवार को भव्य भंडारे के साथ हुआ। शनिवार को कथा का विश्राम दिवस था, जिसके बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर कथा का श्रवण किया।

कथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक आचार्य देवेंद्र मिश्रा जी ने किया, जिन्होंने शिव महापुराण की कथाओं को सरल और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी वाणी में भगवान शिव की महिमा और भक्ति का ऐसा समावेश था कि श्रोता भाव-विभोर हो उठे। कथा के दौरान भगवान शिव के विभिन्न लीलाओं और उनके भक्तों के प्रति कृपा के प्रसंगों का वर्णन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं के मन में आध्यात्मिक भावनाओं को और प्रबल किया।

आयोजन में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें श्रीनाथ पांडेय (राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक), कृपा शंकर मिश्रा, रामसागर दुबे, अवधनाथ दुबे, बैकुंठ नाथ दुबे, सुरेश पांडेय, राम अजोर मिश्रा, राममिलन मिश्रा, जय नाथ पांडेय (ग्राम प्रधान भानीपुर), सौरभ पांडेय, मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, रमेश पांडेय, राहुल पांडेय, आदर्श पांडेय, शुभम पांडेय, अमन शर्मा, गोरेलाल साहू, रंजीत यादव, धनराज विश्वकर्मा, उमाकांत राय, भोले पंडित और साधु मिश्रा शामिल रहे। इन सभी ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए। समिति के सदस्यों ने सेवा भाव से सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ाया, बल्कि सामुदायिक एकता को भी मजबूत किया। स्थानीय लोगों ने बुढ़े नाथ सेवा समिति के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *