
हर हर महादेव के साथ निकाली गई कावड़ यात्रा।
राम प्रसाद मिश्र
लालगंज आजमगढ़ । रविवार को मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि दिन रविवार को सिद्धेश्वरी धाम से होते हुए शिवा शिव मंदिर स्थल से हर हर महादेव व बम बम भोले के जय घोष के साथ शिव का जलाभिषेक करने के लिए सिधौना ग्राम सभा के शिव भक्त हाथ में कावड़ लेकर मारकंडे धाम गए। हर हर महादेव व बम बम भोले के जय घोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। शिव भक्त सिद्धेश्वरी धाम से सिधौना बाजार में स्थित शिवाशिव मंदिर स्थल तक शिव गीत के साथ कावड़ लेकर गेरुआ वस्त्र धारण कर नाचते गाते हुए कावड़ यात्रा में शामिल हुए । शिव भक्तों के चेहरे पर भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति दिखाई दिया। जगह-जगह शिव भक्तों के ऊपर जल व फूल फेंकते हुए भगवान शिव पर विश्वास करने वाले लोग नजर आए। कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए जगह-जगह लोग प्रसाद बढ़ाते हुए भी नजर आए। शिव शब्द ही कल्याणकारी होता है सावन के महीने में भगवान शिव के प्रति लोगों के अंदर श्रद्धा भक्ति एवं विश्वास दिखाई दिया।
