
जौनपुर: रामघाट ले जाते समय पुलिस ने शव को रोका, हत्या का शक—भाई पर आरोप।
जौनपुर।मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के औरला पिपरा गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए रामघाट ले जाए जा रहे शव को रास्ते में ही रोक लिया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मुंबई से मिली एक सूचना के आधार पर मृतक के भाई पर हत्या का शक जताया गया है। इसी संदेह में मड़ियाहूं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को रोककर आगे की जांच शुरू कर दी।प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब भी आगे की जांच कर रही है ताकि मौत के सभी पहलुओं की पूरी तरह से पुष्टि हो सके।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की बाद आगे की जांच पड़ताल की बात कही है।

