
बरपुर गांव में दबंगों का हमला: मुकदमे में सुलह के दबाव में की मारपीट, अब्दुल गफ्फार की मासूम बच्ची घायल।
बक्सा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरपुर गांव में दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुराने 308 के मुकदमे में जबरन सुलह के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से कुछ दबंगों ने पीड़ित की दुकान पर धावा बोल दिया। इस हमले में पीड़ित की मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़ित अब्दुल गफ्फार ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगण नियाज अहमद, आजाद अहमद और रज्जाक अहमद, जो कि उनके भाई पर दर्ज 308 की धाराओं वाले मुकदमे में आरोपी हैं, लगातार सुलह का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने समझौते से इनकार कर दिया तो लगभग दस से पंद्रह बाइक सवार हमलावरों ने उनकी दुकान पर हमला बोल दिया।
अब्दुल गफ्फार ने बताया कि हमले के दौरान वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन उनकी छोटी बच्ची हमले की चपेट में आ गई। बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है और चार टांके आए हैं। घायल बच्ची को तुरंत सीएचसी नौपेडवा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत थाना बक्सा में दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

