बलिया में हवाई अड्डा हेतु अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मांगी आख्या
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से जिले में हवाई अड्डा स्थापित किए जाने के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से प्री-फेसिबिलिटी स्टडी कराकर आख्या राज्य सरकार को जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। रसड़ा से बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार से बलिया जनपद में हवाई अड्डा स्थापित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री से बताया था कि बलिया में एयरपोर्ट की स्थापना से केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के मऊ और गाजीपुर के अलावा बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले के लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक नागरिक उड्डयन ने अनुसचिव नागरिक उड्डयन विभाग (उत्तर प्रदेश) को पत्र लिखकर बलिया जनपद में प्री-फेसिबिलिटी स्टडी कराकर हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए निर्णय लेने की बात कही थी।:इसी क्रम में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इस सम्बंध में शीघ्र आख्या देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि प्री-फेसिबिलिटी स्टडी किसी संभावित परियोजना का प्रारम्भिक चरण विश्लेषण होता है। जो उसकी व्यवहारिकता तय करने के साथ ही यह निर्धारित करने में मदद करता है कि क्या इसके और विस्तृत अध्ययन की जरूरत है। यह तकनीकी आवश्यकताओं, बाजार क्षमता, वित्तीय निहितार्थ और संभावित चुनौतियों जैसे प्रमुख पहलुओं का प्रारम्भिक मूल्यांकन प्रदान करता है। इससे निर्णय करने वालों को परियोजना आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन मिलता है।

