
तालाब में डूब रहे किशोर को बचाने में किशोर खुद डूबा ।
दो किशोर की मौत से गांव में मातम ।
शरद बिंद
भदोही,सुरियावाँ। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पट्टी बेजांव में मंगलवार को स्नान करने गए दो किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही सनसनी फैल गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलवे लाइन के किनारे तालाब है। तालाब में गांव के कई बच्चे स्नान कर रहे थे । विजय शंकर गौतम के पुत्र 13 वर्षीय नितेश गौतम तालाब में डूब रहा था उस बचाने हेतु 14 वर्षीय राम गौतम पुत्र धर्मेंद्र गौतम तालाब में कूद गया बचाने के चक्कर में वह भी डूब गया। तालाब में अन्य बच्चे भी स्नान कर रहे थे दोनों बच्चों को डूबते ही स्नान कर रहे अन्य बच्चे शोर मचाना शुरू कर दिए घर के समीप तालाब होने पर परिजन भी दौड़ पड़े किसी प्रकार तालाब में से शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर सुरियांवा थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम गौतम चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। पिता मेहनत मजदूरी करके जीवको पार्जन करते हैं। माता चंद्रमा देवी शव को देखते ही बेहोश हो गई।नितेश गौतम पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था माता बुनेला देवी भी विकलांग है पिता भी विकलांग हैं आय का कोईसाधन नहीं है छोटे छोटे बच्चे और परिवार के लोग मजदूरी करके जिविको पार्जन करते हैं। ग्राम प्रधान बेबी उपाध्याय ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

