
पाण्डेयपुर कामेश्वर नाथ का जलाभिषेक हेतु कांवरियों का जत्था रवाना ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। सावन के पावन महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना का दौर जारी है। इसी क्रम में जय बाबा कामेश्वरनाथ साइकिल यात्रा धाम पांडेयपुर की कांवड़ यात्रा के लिए नगरा क्षेत्र के कई गांवों से दो सौ कांवड़ियों का जत्था रविवार को बलिया गंगा घाट की ओर रवाना हुआ।
कांवड़िए रवाना होने से पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। समिति के अध्यक्ष रामजस पांडेय की देखरेख में यह आयोजन संपन्न हुआ। साइकिल सवार कांवड़ियों का जत्था पहले नगरा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में मत्था टेकने के बाद गंगाजल लेने के लिए निकला।
जत्थे का नेतृत्व कर रहे रामजस पांडेय ने बताया कि साइकिल सवार कांवरिये बलिया पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को प्रातःकाल गंगा नदी में स्नान कर जल भरेंगे। इसके बाद लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पांडेयपुर स्थित कामेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। साइकिल सवार कांवड़ियों के जत्थे के निकलते ही नगरा बाजार में “हर हर महादेव” और “ॐ नमः शिवाय” के उद्घोष गूंज उठे। इस यात्रा में राजकुमार गोड, संजय वर्मा, मनोज पांडेय, राजू जायसवाल, फूलचंद, मनीष और अंगद सिंह सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

