Sunday, December 14

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से कोहराम,आधा दर्जन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से कोहराम,आधा दर्जन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

अत्यधिक भीड़ और संकरी रास्ते ने ली लोगों की जान

पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद

(आशुतोष शर्मा) हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे की पुष्टि कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने की है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। जलाभिषेक के बाद भी लाखों की तादाद में कांवड़िए और आम श्रद्धालु हरिद्वार में डटे हुए हैं। ऐसे में मनसा देवी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह पटरी से उतार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ, वह काफी संकरा है और आमतौर पर मेले के दौरान इसे बंद रखा जाता है। लेकिन आज अत्यधिक भीड़ के चलते प्रशासन ने इसी रास्ते से श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रखी, जिससे हालात बिगड़ गए और भगदड़ मच गई।हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रोजाना देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भारी भीड़ के चलते हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई।

फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *