
शिक्षा मित्र संघ ने मृत शिक्षामित्र के परिजनों को दी आर्थिक मदद
संजीव सिंह बलिया। नवानगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकलीमें शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत रही स्व0 प्रतिभा पाठक के आवास पहुंच कर उ प्र प्रा शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने अहेतुक धनराशि सौंपते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।देवकली निवासी प्रतिभा का 19 जुलाई को निधन हो गया था। वह कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित थी। शिक्षा मित्र के आवास पर पहुंच कर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को अहेतुक धनराशि 55500रूपए सौंपते हुए सांत्वना दी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज सच्चिदानंद भूपेंद्र यादव मोहन गुप्ता सुनील कुमार गुप्त अब्दुल्लाह अंसारी धनंजय राय रामईश्वर अशोक कुमार सत्यनारायण पांडे विजय शंकर हरि ओम नरेंद्र वर्मा प्रतिमा पांडे सुमन वर्मा वीरेंद्र प्रसाद अरविंद यादव रमेश यादव छोटेलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।

