
डीएम व एसएसपी ने किया कावड़ मार्ग व पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण
बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज चौराहे पर बनाए गए पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व पुलिस अधिकारियों को कावड़ियों से बेहतर व्यवहार करने के लिए कहा। उन्होंने एसएसपी के साथ कावड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया।
डीएम अवनीश राय ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा व उनके मार्ग को सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी पूरी तत्परता व गंभीरता के साथ अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

