
बैरिया के कम्पोजिट विद्यालय में नई सुविधा:खंड शिक्षा अधिकारी ने किया ICT लैब का उद्घाटन
बलिया। बैरिया ब्लॉक अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय भीखाछपरामें I.C.T लैब का उद्घाटन बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। I.C.T लैब के उद्घाटन से बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई और उनके चेहरों पर तकनीकी शिक्षा को लेकर नई उम्मीदें दिखाई दीं। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अंजनी सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान्नित किया। अंजनी सिंह ने कहा कि अब बच्चे गाँव में ही तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह लैब विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस अवसर पर पूरा विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

