
भाजपा नेता के प्रयास से लगाया गया विद्युत ट्रांसफार्मर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।बीजेपी आईटी सेल के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल के प्रयास से ग्रामसभा रेकुँवा गांव में करीब 5-6 दिन से जला हुआ 10 केबीए का ट्रांसफार्मर आज दोपहर में लग गया।
इस संबंध में गांव केपूर्व प्रधान रेकुँवा नसीरपुर रणधीर प्रसाद ने श्री जायसवाल को 24 घण्टे पहले बताया कि मेरे यहाँ ट्रांसफॉर्मर जल गया हैं खेत की सिंचाई बाधित है व गर्मी से गांव के लोग परेशान कोई सुन नही रहा है. आप इसके लिए मदद करें तो इनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के विभागीय लोगो से वार्ता करने के बाद दोपहर में ट्रांसफार्मर को लगा दिया गया।

