Thursday, December 18

बदायूं।रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर विद्युत बिल में होगी दो तिहाई की बचत।

रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर विद्युत बिल में होगी दो तिहाई की बचत।

बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में आहूत कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जनपद की समस्त नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में आगामी 03 महीने तक आवेदनों के लिए कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेंडर वार लक्ष्यो को आवंटित किया जाए। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कॉल सेंटर नंबर 155243 की भी स्थापना की गई है जिस पर कॉल करके आवेदक अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।

बुधवार को आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक जनपद को 5880 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 3839 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैैं। 445 घरों में इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं में 18 वेंडर इस कार्य के लिए नामित है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों में गुजरात प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय व उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में लगभग 3000 वेंडर नामित है पूरे प्रदेश का लक्ष्य 1187000 है। उन्होंने बताया कि प्रति इरेक्शन 1000 रुपए इंसेंटिव संबंधित कार्यालय व संस्था को दिए जाने का भी प्रावधान है।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 300 यूनिट मुफ्त बिजली की व्यवस्था है, साथ ही 01 किलोवाट के कनेक्शन पर 30000 रुपए केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान तथा 15000 रुपए राज्य सरकार के द्वारा अनुदान, कुल 45000 रुपए का अनुदान अनुमान है। इसी प्रकार 02 किलोवाट पर कुल 90000 रुपए, 03 किलोवाट से 05 किलोवाट पर कुल 108000 रुपए अनुदान की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि ऋण लेकर भी रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। प्लांट की अनुमानित लागत 60000 रुपए प्रति किलोवाट की आती है। सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि लगभग 25 वर्ष की होती है। उन्होंने बताया कि सोलर समाधान पोर्टल भी संचालित है। योजना का लाभ उठाने के लिए चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते हैं

इस अवसर पर शासन स्तर से आए यूपी नेडा के सचिव पंकज सिंह व सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने भी कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों व वेंडर्स की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। यूपी नेडा के अधिकारियों द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देकर प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों को आवेदकों को सहजता से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा प्रणव पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी व वेंडर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *