
दुर्गागंज थाना के नए थाना प्रभारी बने विजय प्रताप सिंह, अपराध पर लगेगी लगाम, त्वरित जनसुनवाई,लोगो को मिले न्याय बोले विजय प्रताप सिंह।
भदोही/ दुर्गागंज ।थाना दुर्गागंज की कमान अब विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई है। नए थाना प्रभारी के रूप में विजय प्रताप सिंह प्राथमिक शिक्षा वाराणसी अप कॉलेज 2022 के बने इंस्पेक्टर ने कहा कि अपराध और प्रशन पर अंकुश लगाना जनता को मिले न्याय शासन के मानसा के अनुरूप जनसुनवाई पर त्वरित होगी करवाई रहेगी हमारी प्राथमिकता में रहेगी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि नए थाना प्रभारी ईमानदार और सख्त कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में लोगों को विश्वास है कि अब क्षेत्र में चोरी, लूटपाट जैसी घटनाओं में कमी आएगी और अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ेगा। विजय प्रताप सिंह ने भी कार्यभार संभालते ही स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाए।
विजय प्रताप सिंह का कहना है कि जनता के सहयोग से ही अपराध मुक्त समाज की कल्पना साकार की जा सकती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। अब देखना होगा कि वे अपने अनुभव और कड़े रुख से अपराध और अपराधियों को लगेगा अंकुश।

