प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते 2 साल पूर्व छात्रा ने की थी आत्महत्या, मामले में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार।
जौनपुर।जौनपुर की थाना लाइन बाजार पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक युवक को 2 साल बाद गिरफ्तार किया है। यह मामला 5 अगस्त 2023 को सामने आया था, जब बी.कॉम द्वितीय वर्ष की एक छात्रा, जो टी.डी. कॉलेज में अध्ययनरत थी और जौनपुर शहर में किराए के मकान में रह रही थी, संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी।
मामले की शुरुआत 27 अगस्त 2023 को वादी द्वारा दी गई तहरीर से हुई थी, जिसमें बताया गया कि उनकी पोती दिनांक 5 अगस्त को मकान बदलने के लिए जौनपुर आई थी। उसी दिन शाम को उससे बात हुई थी, लेकिन अगली सुबह मकान मालिक के फोन पर जब वादी मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले से वहां मौजूद थी और पोती पंखे से लटकी मिली। इस घटना से जुड़ी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका को राज पाठक उर्फ अनुराग पाठक द्वारा लगातार फोन पर प्रताड़ित किया जा रहा था और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थीं।
प्रकरण में थाना लाइन बाजार में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अरविन्द यादव, चौकी प्रभारी टी.डी. कॉलेज तथा हेड कांस्टेबल सोमेश कुमार सिंह द्वारा 19 जुलाई 2025 को प्रसाद तिराहा क्षेत्र से वांछित अभियुक्त राज पाठक उर्फ अनुराग पाठक (पुत्र उपेन्द्र पाठक, निवासी आरा, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह मृतका से प्रेम करता था, लेकिन जब उसे किसी अन्य लड़के से बातचीत करते देखा तो उनके बीच विवाद हुआ, जो इस दुखद अंत तक पहुँच गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

