Friday, December 19

भदोही।दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर किया गया पौधारोपण।

दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर किया गया पौधारोपण।

शरद बिंद/भदोही।जिले के अभोली ब्लॉक के भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में कुल 28 पौधे लगाए गए। इनमें आम, अमरूद, आंवला और पीपल जैसे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी पौधे शामिल थे।

कार्यक्रम में चीफ फार्मासिस्ट अनिल शर्मा, डॉ. पंचदेव, संजीत कुमार शुक्ला, मुकेश, बिंद, महेश कुमार और दीपक शोएब अहमद सहित अन्य स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृत्व के प्रति सम्मान का प्रतीक है। पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन में भी योगदान देते हैं। राम आसरे ने सभी से पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *