Monday, December 15

आजमगढ़।ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया

ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया

 आजमगढ /लालगंज।जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय गुरुवार को मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोहनदास ने बताया कि चार मुकदमे चिन्हित किया गया था । जिसमे मेवाती बनाम श्यामनवल घरेलू हिंसा के परिवादी की तरफ से अजय कुमार सिंह बहस कर मुकदमा का निस्तारण कराया गया । रीता देवी बनाम सुबाष यादव , स्टेट बनाम लक्षिमन व स्टेट बनाम रामसमुझ सहित चारो मुकदमो का निस्तारण किया गया । सचल न्यायलय का उददेश्य है। मुकदमे बढ़ते जा रहे है। छोटा मोटा विवाद , मेड़ कट गयी , पानी रुक गया , नाली का पानी आ रहा है व घरेलू हिंसा आदि मुकदमो की पैरवी मे बुजुर्ग , दिब्याग , पर्दानशीनो जो किन्ही करणो से न्यायालय नही पहुंच पाते है। मुकदमा बीस पचीस वर्षो से से चल रहा है। न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर। वादी – प्रतिवादी गांव मे न्यायालय के सामने बात कर सकते है। जिससे मुकदमो का निस्तारण हो सकता है। समझौता कराने की कड़ी अधिवक्ता हो सकते है। ग्राम न्यायालय लालगंज न्यायाधिकारी ने कहा कि हर सचल न्यायालय मे कम से कम एक मुकदमे का निस्तारण हो। जिससे सचल न्यायालय चलाने के आदेश का पालन हो सके । इस असवर पर अजय कुमार सिंह एडवोकेट , अरविन्द कुमार राय , इरशाद , रामचन्दर राम, पेशकार ज्वाला प्रसाद , अर्दली करुणाशंकर सिंह , कोर्ट नाजिर विजय कुमार कुशवाहा , रतन पाल सिंह , प्रधान मोहिनी देवी , पूर्व प्रधान श्यामा सिंह , पूर्व प्रधान शाहबराज यादव , अरुण सिंह , संजय सिंह बबलू सहित अन्य ग्रामीण व अधिवक्ता कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *