
कैटर्स से मारपीट के वायरल वीडियो मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कई अन्य भी शामिल।
जौनपुर ।थाना जलालपुर पुलिस ने कैटर्स को बुलाकर लाठी-डंडों से मारने के वायरल वीडियो मामले में एक वांछित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बहादुरपुर सिरकोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त अभियुक्त ग्राम राजेपुर के पास सड़क किनारे मौजूद है, जिस पर उपनिरीक्षक जयदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना 09 जुलाई 2025 की है, जब अभियुक्त शिवम यादव ने अपने सात अन्य साथियों—सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव (सरैया), विवेक विश्वकर्मा (छतरीपुर, केराकत), आशीष पाल (हरीपुर), अभिनव सिंह (खालिसपुर), मुकेश यादव उर्फ शक्तिमान (खुटहना), शुभम सोनकर (मझगवा कला) और सौरभ यादव (भगरी)—के साथ मिलकर अनिल यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव, निवासी छतरीपुर (चमाए), थाना केराकत को भगरी ईंट भट्ठा के पास बुलाकर बेरहमी से पीटा था। यह हमला सनी यादव से पुराने विवाद के बदले की भावना से किया गया था। अभियुक्तगण ने मारपीट का वीडियो खुद ही बनाया था, जो बाद में गलती से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस संबंध में थाना जलालपुर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जयदीप (चौकी प्रभारी पराऊगंज), कांस्टेबल देवानंद साहनी, कर्मधीर पाल और ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।

