Tuesday, December 16

बलिया।विहिप स्थापना दिवस को भव्य रुप देने हेतु जिम्मेदारी सहित रुपरेखा तैयार ।

विहिप स्थापना दिवस को भव्य रुप देने हेतु जिम्मेदारी सहित रुपरेखा तैयार ।

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। विश्व हिंदू परिषद के सांगठिनक जिला रसड़ा की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को नगरा स्थित एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चचर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस संगठन के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है, जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में पन्दह प्रखंड का संयोजक विजय बहादुर, रसड़ा प्रखंड का संयोजक प्रद्युम्न राजभर तथा नगरा प्रखंड का सह संयोजक योगेश वर्मा को बनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिलामंत्री अरविंद मिश्र, कोषाध्यक्ष राम निवास शर्मा, सरोज देवी, विजय शमी और प्रतीक राय समेत अन्य कार्यकती उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *