
नगरा में आकाशीय बिजली गिरने से वकील कुरैशी की मौत
अमर बहादुर सिंह
नगरा (बलिया)।नगरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 के निवासी वकील कुरैशी पुत्र जब्बार कुरैशी (उम्र लगभग 48 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह दुखद घटना उस समय घटी जब वे खुले स्थान पर मौजूद थे और मौसम अचानक खराब हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई थी, उसी दौरान वकील कुरैशी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वकील कुरैशी एक शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, जिनकी समाज में अच्छी खासी पहचान थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
आपदा राहत के तहत शासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है।

