
नगरा ब्लॉक के होनहार आशुतोष पाण्डेय का तिर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन
संजीव सिंह बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में नगरा ब्लॉक के शकरपुर गांव का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। ग्राम निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकमंदा के प्रधानाध्यापक श्री नारायण पाण्डेय के बड़े पुत्र आशुतोष पाण्डेय का चयन तिर्थंकर महावीर इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में कम्प्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।
आशुतोष पाण्डेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, नगरा से प्राप्त की थी। इसके पश्चात उन्होंने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, गोरखपुर से उच्च शिक्षा ग्रहण की। शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए उन्होंने कम्प्यूटर साइंस विषय से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भी उत्तीर्ण की है।
आशुतोष के बाबा श्री धर्मराज पाण्डेय, जोकि एक प्रतिष्ठित कृषि अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जिला कृषि अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका परिवार शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है। आशुतोष के छोटे भाई हिमांशु पाण्डेय वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से BAMS की पढ़ाई कर रहे हैं।
आशुतोष की इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में हर्ष की लहर है। शुभचिंतकों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे नगरा क्षेत्र का मान बढ़ा है।
यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि परिश्रम, लगन और उचित मार्गदर्शन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

