डंपर को क्रॉस करते समय पलटी बस , कई लोग घायल ।
जौनपुर ।जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब प्रयागराज से शाहगंज की ओर जा रही एक यात्री बस (UP70 LT 9417) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक डंपर को क्रॉस कर रही थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, कुछ को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि बदलापुर में ओवरब्रिज निर्माण के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। बस को लोहिंदा चौराहे से तेज़ीबाज़ार मार्ग होते हुए भेजा जा रहा था, तभी सामने से तेज़ गति से आ रहे एक डंपर को क्रॉस करते समय बस असंतुलित हो गई और कच्चे रास्ते में पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस टीम और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक कुमार सिंह ने बताया, “बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है।”

