
बारिश में गांव वालों का आना-जाना हुआ मुश्किल, सड़क को मरम्मत कराने उठी मांग।
शरद बिंद/भदोही।
जिले के अभोली ब्लॉक के गांव शेरपुर गोपलहा ब्राह्मण बस्ती से गोपलहा गांव होते हुए सरायकंसराय रोड तक जाने वाली खड़ंजा सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बरसात के मौसम में सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि गांव वालों समेत दूर-दराज से आने-जाने वाले लोग परेशान हैं। आए दिन टू व्हीलर जाम में फंसकर गिर जाते हैं जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं, वहीं पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। चार पहिया वाहन निकालना तो नामुमकिन हो गया है।
स्थानीय निवासी आशुतोष शुक्ला, सुंदर दुर्गेश तिवारी, बाबा विजय शंकर शुक्ला, सुभाष पांडे आदि ने बताया कि कई बार गांव के प्रधान व संबंधित अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव वालों का कहना है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को भारी दिक्कत होगी। और जल जमाव के कारण अनेक प्रकार की बीमारी का भी सामना गांव वाले को करना पड़ेगा
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जर्जर सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो गांववाले बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

