
डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जाएजा
बदायूं । जुलाई जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार की देर शाम कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायज लिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कछला घाट के निरीक्षण के दौरान वहां बनाए गए अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वहां वॉच टावर, पार्किंग व्यवस्था ,साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीएम ने कछला घाट के दोनों ओर की गई व्यवस्थाओं का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने घाट पर बनाए गए महिला चेंजिंग रूम पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश भी दिए वहीं उन्होंने डेंजर जोन में बैरिकेडिंग कराने के निर्देश भी दिए। डीएम ने कछला मार्ग का भी निरीक्षण किया ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ,उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार सहित अन्य पुलिस पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

