
जिलाधिकारी ने नूरुद्दीनपुर में प्राचीन शिव मंदिर और पीली नदी जीर्णोद्धार कार्यों का किया औचक निरीक्षण
श्रावण मास से पूर्व मंदिर सौंदर्यीकरण पूर्ण कराने के निर्देश, 90% नदी खुदाई कार्य पूर्ण
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने रविवार को तहसील बदलापुर के ग्राम नूरुद्दीनपुर स्थित ग्राम पंचायत देवरिया में प्राचीन शिव मंदिर पर हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह कार्य जनसहभागिता से तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसे आगामी सात दिनों में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना जताई गई है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व पीली नदी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने नदी तट पर स्थित शिव मंदिर की प्राचीनता और धार्मिक महत्त्व से जिलाधिकारी को अवगत कराया था। इसी पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारी बदलापुर को निर्देश दिए थे कि मंदिर का सौंदर्यीकरण 10 दिनों में जनसहयोग से पूरा कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों से संवाद किया, उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें मिष्ठान्न एवं फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह प्राचीन शिव मंदिर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीली नदी पर हो रहे खुदाई कार्य का भी जायजा लिया। यह कार्य 11 जून 2025 से प्रारंभ हुआ था, और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। बारिश के चलते नदी की तलहटी में कई स्थानों पर जल भी दिखाई देने लगा है। यह नदी पुनर्जीवन की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, श्रमिकों, समाजसेवियों और अन्य सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर जनपद की विलुप्त होती एक नदी को पुनर्जीवित करने की दिशा में पीली नदी का चयन किया गया था, जो अब अपने अस्तित्व की ओर लौट रही है।

