
सरायख्वाजा पुलिस को बड़ी सफलता, 03 बाल अपचारी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली, जब तीन अलग-अलग टीमों ने एक विशेष अभियान के तहत 03 बाल अपचारियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए बाल अपचारियों के पास से दो देशी तमंचा .315 बोर और एक देशी तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पी.जी. कॉलेज, बहदग्राम सिद्दीकपुर से पहले बाल अपचारी को देशी तमंचा .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी टीम के उपनिरीक्षक खलीकुज्जमा ने माँ दुर्गा इंटर कॉलेज, बहदग्राम सिद्दीकपुर से दूसरे बाल अपचारी को एक देशी तमंचा 12 बोर के साथ दबोचा। इसी क्रम में तीसरी टीम के उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने अपनी टीम के साथ तीसरे बाल अपचारी को उसी कॉलेज परिसर से देशी तमंचा .315 बोर के साथ पकड़ लिया।
इन तीनों मामलों में सरायख्वाजा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। सभी आरोपियों को बाल न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक बृजेश सिंह, खलीकुज्जमा, उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश सिंह,अरुण यादव, परमात्मानंद, निगवेन्द्र, विनोद सिंह व कृष्णानंद यादव मौजूद रहे।

