
15000 शिक्षक भर्ती में कार्यभार तिथि को लेकर वेतन वृद्धि विसंगति का मामला, बीएसए ने दिया समाधान का आश्वासन
संजीव सिंह बलिया। 15000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के वेतन वृद्धि में उत्पन्न विसंगति को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से मुलाकात की और पूरी समस्या को विस्तार से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2016 की शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को 28 जून 2016 को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। नियमानुसार उन्हें 1 जुलाई 2016 को कार्यभार ग्रहण करना था, किंतु 1 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अधिकांश शिक्षकों ने 2 जुलाई 2016 को कार्यभार ग्रहण किया।
इस आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा यह मानते हुए कि शिक्षकों ने 6 माह की सेवा पूरी नहीं की, उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2017 को नहीं दी गई। जबकि शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि 1 जुलाई अथवा 1 जनवरी को रविवार या राजपत्रित अवकाश पड़ता है तो उस स्थिति में 2 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने पर भी उसे 1 जुलाई माना जाएगा और कर्मचारी को समस्त नियमानुसार लाभ दिए जाएंगे।
इस विषय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुना और पूरे प्रकरण को ध्यानपूर्वक समझने के पश्चात यह आश्वासन दिया कि संबंधित शिक्षकों को नियमानुसार लाभ दिलाने हेतु शीघ्र ही आवश्यक आदेश जारी किया जाएगा।
इस अवसर पर गौरव यादव, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह, जयप्रकाश मौर्य, अजय मौर्या, विकास सिंह, जमाल अख्तर, राजेश यादव, रंजीत यादव, अजय दुबे, अविनाश श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, रविंद्र यादव, कुलदीप कुमार, नीतिश जयसवाल, विकास शर्मा, अभिनव सिंह, अभिमन्यु यादव, भानु प्रताप सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सकारात्मक रुख की सराहना की और आशा जताई कि जल्द ही इस विषय में न्यायोचित कार्यवाही होगी।

