आजमगढ़ में परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में धरना प्रदर्शन 27 जून को ।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय विद्यालयों के विलय को लेकर 27 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षक जुट गए हैं।
50 से कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालय दूसरे विद्यालय में विलय किये जायेंगे। इस आदेश से शिक्षक नाराज़ हैं। और इसे अपना अस्तित्व को बचाने की लड़ाई मानकर लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे स्कूल मर्जर/पेयरिंग के विरोध में 27 जून को प्रातः 10 बजे से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरना प्रदर्शन को सफल बनायें जाने को लेकर शिक्षक जी जान से जुट गए हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्र अनुदेशको से धरने में समय से प्रतिभाग कर सफल बनायें जाने की अपील किया है।
