Friday, December 19

बलिया में स्कूल मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज, प्रोटान शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापनl

बलिया में स्कूल मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज, प्रोटान शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापनl

 संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश सरकार की ‘पेयरिंग एवं मर्जिंग योजना’ के खिलाफ प्रदेश प्रोफेसर टीचर एंड नॉन टीचिंग इम्प्लाइज ऑर्गेनाइजेशन (प्रोटान शिक्षक संघ) द्वारा जिलाध्यक्ष/संयोजक प्रेमचंद के नेतृत्व में कड़ा विरोध जताते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला समन्वयक प्रशिक्षण के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया जिसमें प्रस्तावित योजना पर तत्काल प्रभाव से स्थगन व निरस्तीकरण की मांग की गई है।

संघ का कहना है कि स्कूलों की पेयरिंग का निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य के साथ घोर अन्याय है। विद्यालयों की जबरन विलय की प्रक्रिया से न केवल शिक्षण संसाधनों में कमी आएगी, बल्कि स्वत: ही शिक्षकों के पदों में कटौती भी सुनिश्चित हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बसे छोटे-छोटे स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और विकास के भी आधार हैं। यदि इन विद्यालयों को बंद किया गया तो उन बच्चों के लिए निकटतम विद्यालय तक जाना कठिन हो जाएगा, जिससे शिक्षा से उनका नाता टूट सकता है।ग्यापन सौपने वालों में प्रेमचंद, संजय कुमार, अनिरुद्ध आर्या,अनिल प्रियदर्शन, चन्द्र शेखर पासवान, लवकुमार टार्जन, अनिल यादव, राजकुमार चौहान आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *