Friday, December 19

आजमगढ़।अनोखा कार्यक्रम-सराहनीय सोचः प्रसाद के रूप में वितरित हुआ 200 पौधा

अनोखा कार्यक्रम-सराहनीय सोचः प्रसाद के रूप में वितरित हुआ 200 पौधा

बउरहवां बाबा के मंदिर में रूद्राभिषेक के बाद हुआ विशाल भण्डारा

   उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित बउरहवां बाबा मंदिर पर अनोखा कार्यक्रम देखने को मिला। जिसमे एक परिवार ने अभयांश प्रताप सिंह के चौथें जन्मदिन पर 200 पौधा प्रसाद के रूप में वितरित किया। इसके बाद सत्या सिंह परिहार व जगप्रीत कौर के हाथों दिव्य रूद्राभिषेक हुआ जिसके बाद विशाल भण्डारा शुरू हुआ तो देररात्रि तक जारी रहा।

 अभयांश सिंह के बाबा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी परिवार के विशेष दिनों पर हम लोग सुरक्षित और संरक्षित पौधारोपण करने की सोच को साकार किया है। 200 आवंला, नीम, अमरूद के पौधों को जन्मदिन पर आये लोगों में इस शर्त पर वितरित किया है कि आप इसे पौधों को देखभाल अपने पुत्र की भांति करेंगे, जो प्रसाद के रूप में होगा। इसके लिए हर बार डायरी पर इन लोगों का नाम, पता मोबाइल नोट किया जाता है और समय समय पर पौधों के बारे में जानकारी ली जाती है। इस अनोखे कार्यक्रम की चर्चा जोरों पर है। सत्या सिंह परिहार ने बताया कि जिस तरह से पौधों की कटाई हो रही है यह खतरनाक हैं, हम आज प्रसाद वितरण के रूप में पौधारोपण करा रहे है पिछली बार जो पौधे इस शर्त पर वितरित हुए उनकी सूची और उनकी वास्तविक स्थिति कभी भी हम देख सकते हैं यह सुरक्षित और सुरक्षित पौधोरापण अभियान का हिस्सा हो सका। सामाजिक कार्यकर्ता सत्या सिंह परिहार ने आगे बताया कि प्रकृति को पर्यावरण के जरिये ही संतुलित रखा जा सकता है। जन्मोत्सव कार्यक्रम को पर्यावरणीय उत्सव के रूप में अगर हर परिवार मनायेगा तो निश्चित ही हम हरे भरे आदर्श आजमगढ़ की नींव रख सकते है। पौधारोपण करते हुए भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, जयनाथ सिंह ने कहाकि बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण की अनोखी परम्परा से सबको सीख लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम अनुकरणीय है, इस सुंदर कार्यक्रम की चैन हर परिवार तक पहुंच जाएगी तो पर्यावरण की दशा-दिशा बदल जायेगी। रूद्राभिषेक के बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ जो देररात्रि तक जारी रहा।

इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्र, श्रीकृष्ण पाल, नरसिंह सिंह, सत्यम गुरू, सुशील सिंह, सुशीला सिंह, विश्वजीत सिंह, राधा मोहन गोयल, आशीष उपाध्याय, विजय पाल सिंह, रतन पाल सिंह, शालिनी सिंह, डेजी सिंह, श्रवण सिंह, शौर्यांश प्रताप सिंह, विशाल सिंह सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *