
जौनपुर जिला अस्पताल में अब मात्र ₹500 में होगा सीटी स्कैन, राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन।
जौनपुर।जिलेवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात सामने आई है। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत कर दी गई है। सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने पूर्व सांसद के.पी. सिंह की उपस्थिति में इस सुविधा का शुभारंभ किया। यह मशीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा CSR फंड के तहत 1.56 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है।
उद्घाटन अवसर पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अब मरीजों को बाहर महंगे दरों पर सीटी स्कैन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला अस्पताल में यह सुविधा मात्र ₹500 में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे गरीब, असहाय व कमजोर वर्ग को खासा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मशीन की तकनीकी विशेषताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा जिले के आमजन के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है, जिससे समय पर सटीक जांच संभव हो सकेगी और मरीजों को उपचार में मदद मिलेगी।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

