Monday, December 15

जौनपुर।सीनियर सेल्स मैनेजर, सेल्स मैनेजर पद पर हुआ साक्षात्कार 

सीनियर सेल्स मैनेजर, सेल्स मैनेजर पद पर हुआ साक्षात्कार 

कीर्ति कुञ्ज ऑटोमोबाइल्स ने पीयू के छात्रों को दिए अवसर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कीर्ति कुञ्ज ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए। इस अवसर पर कंपनी के एचआर मैनेजर श्री अश्विनी सिंह व श्रीमती रोशनी सिंह ने प्रतिभाग किया।

प्लेसमेंट ड्राइव विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेल में आयोजित हुआ। उप समन्वयक सुशील कुमार ने बताया कि यह ड्राइव उन छात्रों के लिए भी था जो पिछले सप्ताह आयोजित रोजगार मेला – 2025 में प्रतिभाग नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट गतिविधियाँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं तथा आने वाले सत्र में भी कई प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्री-प्लेसमेंट टॉक से हुई, जिसमें कंपनी प्रतिनिधियों ने कंपनी प्रोफ़ाइल, जॉब रोल, सैलरी, बोनस, कार्य समय और लोकेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने पूछे गए प्रश्नों का प्रतिनिधियों ने संतोषजनक उत्तर दिया। कंपनी ने सेल्स मैनेजर और सीनियर सेल्स मैनेजर पद के लिए साक्षात्कार लिया। चयन परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में सुशील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई छात्र-छात्राएं जैसे दिनेश चंद अस्थाना, मनु मिश्रा, सौम्या गुप्ता, दिनकर मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *