
बदायूं के गांधी मैदान में चल रही नुमाइश में लगी भीषण आग से लाखो का नुकसान गैस सिलेंडरो से भड़की आग।
बदायूं । आज सुबह अचानक नगर के गांधी मैदान में चल रही नुमाइश में भीषण आग लग गई जब तो लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक मेले में लगी खाने पीने की दुकानों में रखे गैस सिलेंडर फटने लगे एक एक करके लगातार आठ सिलेंडर फटने से आग और बुरी तरह फैल जाने से लगभग 20 दुकानें बुरी तरह जलाकर राख हो गई दिन का समय होने के कारण मेले में लगी आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखो का नुकसान हो चुका था।
शहर के गांधी ग्राउंड में गर्मी की छुट्टी को देखते हुए नगर पालिका की ओर से हर साल प्रदर्शनी लगाई जाती है। पिछले करीब 50-60 वर्षों से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय समेत आसपास जिलों के सैकड़ों व्यापारी खिलौने, फास्ट फूड, कपड़े समेत खाने पीने के रेस्टोरेंट आदि लगाए जाते हैं। आज सुबह अचानक यहां एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते अन्य दुकानों तक लपटें पहुंची तो अफरातफरी मच गई। एक फायर टेंडर मौके पर मौजूद था, जबकि तीन फायर टेंडर लेकर फायर फाइटर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसडीएम सदर मोहित सिंह, एसडीएम न्यायिक, सीएफओ फायर ब्रिगेड समेत तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। आग से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

