Thursday, December 18

जौनपुर।जनपद की रैंकिंग सुधारें, योजनाओं में लाएं तेजी : जिलाधिकारी

जनपद की रैंकिंग सुधारें, योजनाओं में लाएं तेजी : जिलाधिकारी

जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना सहित कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने से जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था व विद्युत विभाग के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रगति सुनिश्चित कराई जाए।

डॉ. दिनेश चंद्र ने दो टूक कहा कि जिन विभागों में लगातार तीन महीने से प्रगति नहीं हो रही है, उनके विभागाध्यक्षों के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। फैमिली आईडी निर्माण और टूल किट वितरण में धीमी गति पर भी असंतोष जताते हुए उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की जिन परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की रैंकिंग कम आई है, उनके अधिकारियों को कारणों की पहचान कर शीघ्र समाधान करने और रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री स्वयं सीएम डैशबोर्ड की सतत निगरानी करते हैं, ऐसे में सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनपद की रैंकिंग में किसी भी हाल में गिरावट न हो।

योग दिवस को लेकर दिए दिशा-निर्देश

बैठक में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस को लेकर समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से सहभागिता सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा योग के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी नागरिकों से जुड़ने की अपील की गई है। योग तन ही नहीं, मन को भी स्वस्थ रखने का माध्यम है और इसके प्रचार-प्रसार में सभी को योगदान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *