जननायक राहुल गांधी की जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने में लगवाया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप।
कैंप में 125 जरूरतमंदों का किया गया निशुल्क उपचार।
शरद बिंद/ भदोही।
दुर्गागंज । अभोली ब्लाक के कुढ़वा में गुरुवार जननायक राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कुढ़वा चौराहे पर निशुल्क हेल्थ मेडिकल कैंप लगवा कर क्षेत्र वासियों का फ्री में इलाज किया गया और जन सेवा का संकल्प लिया गया जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मृत्युंजय सिंह ‘टोनी’ के नेतृत्व में इस अवसर पर जिला प्रभारी ओम शुक्ला,दुर्गेश मिश्रा, अजय प्रजापति, अजय राय, राकेश बिंद, सौरभ पाल, लालचंद यादव, डॉक्टर गुड्डू पाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

