
मुहर्रम में ताजिया की ऊंचाई जनसुविधा के अनुरूप निर्धारित को लेकर विहिप ने उठाई आवाज ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगर पंचायत नगरा में मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया की ऊंचाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह “चंदेल” के नेतृत्व में गुरुवार को रसड़ा तहसीलदार निखिल शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र में मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस में ताजियों की ऊंचाई तय सीमा में निर्धारित करने का जिक्र किया गया है। ताज़िए की ऊंचाई काफी होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सप्ताह तक बाधित हो जाती है। मांग पत्र में कहा गया है कि ताजिया की ऊंचाई 50 से 60 फीट होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत प्रवाहित तारों को काटना पड़ता है, जिससे कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। इससे आम जनता को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना पड़ता है। ऐसे सरकारी जनहित के व्यस्था को एक कार्यक्रम आयोजित कर एक कथित परम्पराग बनाने से जनसरोकार के आवश्यकता में खलल से भींषण गर्मी में आम जन के साथ व्यापारियों के कारोबार का भी आर्थिक नुकसान होता है। विद्युत तार को दो दिन पहले खम्भों से काटकर नीचे गिरा दिया जाता है ऐसे में तारों को दोबारा जोड़ने और बिजली व्यवस्था बहाल करने में हप्तों दिन तक का समय लग जाता है, जिससे बाजारों में अन्धेरा के साथ सन्नाटा छा जाता है घरों में रहने वाली गृहिणियों और लोगों का जीवन प्रभावित होता है।
ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि ताजिया की ऊंचाई पर एक निर्धारित मानक लागू किया जाए ताकि धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो और जनसुविधा भी बनी रहे।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह-संयोजक धर्मेन्द्र यादव, आशीष मौर्य, एडवोकेट विंध्याचल भारती, राघवेन्द्र सोनी, सचिन पांडेय और उपेन्द्र यादव सहित अन्य विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

