Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में सुनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में सुनी समस्याएं शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्ता के साथ हो निस्तारण: जिलाधिकारी। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें एवं समस्याएं सुनी कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। तहसील समाधान दिवस में अवैध कब्जा, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर...

शाहजहांपुर।हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का हुआ लोकार्पण ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का हुआ लोकार्पण । सहयोग संस्था ने बांटे कंबल शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में पहुंचे एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता ब नि० जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने हनुमत धाम द्वार , एवं हनुमत धाम मार्ग का फीता काटकर उद्घाटन किया, एवं सहयोग संस्था के पदाधिकारियो के साथ मिलकर ग्राम के सभी बुजुर्गों को कंबल बांटे । इस मौके पर डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि वाकई में जनपद में यदि कोई गांव है तो है भटपुरा रसूलपुर , यहां की गलियों में घूमने पर ऐसा लगता है कि किसी बहुत सुंदर जगह पर घूम रहे हैं । और अजय प्रताप यादव बोले कि भटपुरा रसूलपुर पंचायत विभाग में नाम रोशन कर रहा है, हमारे सभी प्रधानों को बिल्कुल इसी प्रकार से कार्य करना चाहिए । सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खा एडवोकेट ने बताया कि यह बहुत सुंदर समय है एक साथ दो कार्य ग्राम पंचायत में...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में बारहवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की ही दो टीमों आर्ट-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूथ-11 टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोर किए। आर्ट-11 की टीम ने जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। 35 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके जड़कर 54 रन बनाने वाले आर्ट-11 के खिलाड़ी डॉ नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने विपक्षी टीम को 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। खेल की बेहतरीन एवं प्रभावशाली कमेंट्री डॉ आलो...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित 20 बीएलओ को मोबाइल फोन तथा 10 बीएलओ को दिया जाएगा कैश प्राइज शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को मोबाइल फोन एवं कैश प्राइज देकर प्रोत्साहित किया गया था। इसी क्रम में 4 दिसंबर को फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलाधिकारी ने 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ में से लॉटरी द्वारा चयनित नामों की घोषणा की। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवम्बर तक कुल 712 बीएलओ ने अपना कार्य 100% पूर्ण किया, जिनमें से 20 बीएलओ...

शाहजहांपुर।ग्यारहवें दिन यूथ इलेवन और एसएसएमवी इलेवन ने बिखेरा जलवा।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
ग्यारहवें दिन यूथ इलेवन और एसएसएमवी इलेवन ने बिखेरा जलवा। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का ग्यारहवां दिन बेहद खास एवं ज़रा हटकर रहा। वजह यह रही कि आज प्लेग्राउंड पर चार टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज दो मैचों का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम यूथ-11 तथा स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की टीम एसएसएलसी-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। एसएसएलसी-11 की टीम ने जवाबी पारी में यद्यपि बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन लक्ष्य के दबाव में यह टीम सारे ओवर नहीं खेल सकी और 12.3 ओवर में 93 रन बनाकर आलऑउट हो गई। नतीज...

शाहजहांपुर।बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी पेस संस्था।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी पेस संस्था। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर पेस संस्था ने शाहजहांपुर से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। पेस संस्था जिले में बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक साल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है जो बाल विवाह के फ...

शाहजहांपुर।स्मार्ट रोड एवं सर्किट हाउस निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्मार्ट रोड एवं सर्किट हाउस निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण हाई-टेक सर्किट हाउस निर्माण में गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष बल शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज निर्माणाधीन पलिया बाईपास पुल से सुभाष नगर के स्मार्ट रोड से जुड़ने वाली सर्विस रोड के प्रस्तावित निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड से चढ़ने और उतरने के लिए सर्विस रोड निर्माण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई के साथ प्राथमिकता पर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने स्मार्ट रोड पर सुरक्षा और यातायात सुगमता के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने स्मार्ट रोड पर स्थापित लाइटिंग, फुटपाथ के किनारे बैठने की कुर्सियों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं संपूर्ण रख-रखाव के कार...

शाहजहांपुर।प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन शाहजहांपुर: योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है, जिसका देश के सकल दुग्ध उत्पादन में लगभग 16 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में संगठित क्षेत्र द्वारा मार्केटेबल सरप्लस दुग्ध का लगभग 10 प्रतिशत दुग्ध ही प्रसंस्कृत किया जा रहा है, जबकि भारत का औसत दुग्ध प्रसंस्करण लगभग 17 प्रतिशत है। प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता एवं दुग्ध के मार्केटेबल सरप्लस की मात्रा में बड़ा अन्तर विद्यमान है, जिसका दोहन करने के लिये इस क्षेत्र में नवीन उद्योगों में निवेश की प्रचुर सम्भावना है। बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर जनमानस सन्तुलित पोषण की आवश्यकताओं के प्रति सजग है एवं लोगों की प्रयोज्य आय (क्पेचवेंइसम पदबवउम) में वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धित उत्पादों के वि...

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में रेडक्रास ने की सहभागिता ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में रेडक्रास ने की सहभागिता । शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की प्रदेश स्तर पर आयोजित भगदड़ मॉकडील वीडियो कॉन्फ्रेसिंग क्राउड मैनेजमेंट समन्वय मीटिंग वाइस चेयरमैन/लेफ्टिनेंट जर्नल  योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसको जनपद शाहजहांपुर स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सिथत अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त के नेतृत्व में उनके कार्यालय में प्रतिभागियों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के दिषानिर्देष के अनुपालन में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा० विजय जौहरी ने प्रतिभाग के उपरान्त विस्तत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष के विभिन्न जनपदों में विषाल धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं खेल-कूद आदि कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं , साधु सन्...

शाहजहांपुर।स्वामी असंगानन्द को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्वामी असंगानन्द को दी गई श्रद्धांजलि शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  मुमुक्षु शिक्षा संकुल में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुमुक्षु आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। ज्ञात हो कि स्वामी जी 90 वर्ष की अवस्था में ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विगत सोमवार को अपरान्ह 1:00 बजे अपने पार्थिव शरीर को त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए थे। स्वामी असंगानंद मुमुक्षु आश्रम के अंतर्गत संचालित दैवी संपद संस्कृत ब्रह्मचर्य महाविद्यालय के पुरातन छात्र भी रहे थे। पूज्य स्वामी जी 9 वर्ष की अवस्था में मुमुक्षु आश्रम से जुड़े थे। श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ जयशंकर ओझा, डॉ मेघना मेहंदीरत्ता, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ आदेश कुमार पांडेय,...