Tuesday, December 16

केदारनाथ (उत्तराखंड)।सुबह तड़के केदारनाथ के गौरीकुंड में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश एक मासूम और पायलट सहित सात की मौत

सुबह तड़के केदारनाथ के गौरीकुंड में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश एक मासूम और पायलट सहित सात की मौत

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण हुई दुखद दुर्घटना हवाई सेवा पर लगाई गई रोक

केदारनाथ ।उत्तरा खंड के केदारनाथ धाम जाते समय आज सुबह 5 बजे एक हेलीकाप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया जिसमे एक दो साल के मासूम और पायलट सहित सात लोगों को मौत हो गई आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना खराब मौसम के कारण हुई प्रशासन द्वारा खराब मौसम के कारण हो रही दुर्घटनाओं के कारण चार धाम हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।सूत्रों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि हेलीकॉप्टर के क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर धमाके के साथ फट गया और उसमें भयंकर आग लग जिसके कारण हेलीकॉप्टर से कोई बाहर नहीं निकल पाया । इसमें पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत हो गई है। मरने वालों में महाराष्ट्र का 2 साल का बच्चा भी शामिल है।

हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। शुरुआती जानकारी में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है। हेलिकॉप्टर में यूपी-महाराष्ट्र के 2-2 और उत्तराखंड, गुजरात के 1-1 यात्री थे। पायलट राजवीर सिंह चौहान जयपुर, राजस्थान के रहने वाले थे। गौरीकुंड से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है। सभी शव इतनी बुरी तरह जल गए है कि उनकी पहचान करना मुश्किल है जिसके लिए सभी का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा ।इस बीच, चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हेली सर्विस के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए जाएंगे। इसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *