
जौनपुर साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता
101 गुम हुए मोबाइल बरामद, 38 लोगों के खातों में 20 लाख से ज्यादा की धनराशि वापस
जौनपुर।साइबर क्राइम थाना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठगी के शिकार 38 लोगों के खातों में कुल 20 लाख 6 हजार 490 रुपये वापस कराए हैं। इसके साथ ही 101 गुमशुदा मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।ये मोबाइल दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बरामद किए गए। बरामद किए गए मोबाइलों में iPhone, OnePlus, Samsung, Vivo, Redmi, Oppo और Realme जैसी कंपनियों के महंगे फोन शामिल हैं।
मोबाइल वितरण का कार्यक्रम
बरामद मोबाइल फोन आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव की देखरेख में क्षेत्राधिकारी नगर/साइबर क्राइम देवेश सिंह की मौजूदगी में उनके असली मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल पाकर लोग काफी खुश और संतुष्ट नजर आए।
पुलिस टीम का उल्लेखनीय योगदान
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक राजुकमार सिंह के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर नीलम सिंह, दिनेश कुमार, कांस्टेबल ज्योति श्रीवास्तव, आलोक सिंह, प्रभात द्विवेदी, सन्तोष कुमार समेत कुल 17 पुलिसकर्मियों की मेहनत शामिल रही।जागरुकता ही बचाव है
पुलिस ने बताया कि यदि आपका मोबाइल खो जाए तो पहले थाने में गुमशुदगी दर्ज कराएं और फिर CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करें।
साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें

