
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में समर कैम्प में बच्चों ने बढ़चढ़ कर ले रहे भाग: समर कैंप में छात्र-छात्राओं को बनाया जा रहा हुनरमंद
संजीव सिंह बलिया।जिले के परिषदीय इस बार गर्मियों की छुट्टी में भी गुलजार रह रहे हैं। बच्चों की मौजमस्ती के लिए प्राईवेट विद्यालयों की तरह ही बलिया जिले सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्प चल रहा है। विद्यालयों में शुरू हुए समर कैम्प में पहली बार बच्चे बिना बस्ते के ही पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचें रहे हैं और तीन घंटे तक खूब मौजमस्ती कर रहे है। विद्यालयों में प्रात: बच्चों का रोली टीका लगाकर वेलकम कॉर्ड देकर स्वागत किया जा रहा। इसके बाद योग के साथ ही साथ आर्ट नृत्य गीत संगीत व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों में प्रथम सप्ताह में प्रातः कालीन सत्र में योग सिखाने के साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए लोक नृत्य का भी अभ्यास कराया जा रहा है। विद्यालय के समर कैंप के शिक्षक बच्चालाल व सुनील कुमार ने संयुक्तरूप से बताया कि विद्यालय आकर बच्चों को अच्छा लग रहा है। कैंप में योग कराया गया। फिट रहने की जानकारी बताया कि समर कैंप बहुत उपयोगी है, इसमें पूरे मनोयोग जीवन कौशल का विकास और रचनात्मक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं।बीईओ रामप्रताप सिंह ने बच्चों के साथ खेल खेला और संगीत भी सुना। विद्यालय के छात्रो की तरफ से बनाया गया समर कैम्प के पोस्टर की खूब तारीफ की। बच्चों की मेंहदी देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए। अभिभावकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ में बच्चों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। इसके साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी तराशा जाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अभिभावक नियमित रूप से तीन घंटे के लिए अपने बच्चों को बिना कागज कलम के विद्यालय में भेजें। बच्चों को मौसमी फल खीरा ग्लूकोज रसना बिस्किट मूंगफली दाना वाली नमकीन भी दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम, बच्चा लाल, सुनील कुमार, वीरेंद्र यादव , वीरेश् कुमार, निर्मल कुमार आदि लोग मौजूद रहे। ब्लॉक के सभी विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

