
विश्व हिंदू परिषद का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। विश्व हिंदू परिषद का बजरंग दल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ष का शुभारंभ नरही स्थित पीजी कॉलेज में रविवार की शाम किया गया। जिसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के सर्वव्यवस्था प्रमुख एवं जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल ने गो पूजन कर किया।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ओर से देश भर में अनेकों सेवा के कार्य के साथ-साथ युवाओं में शौर्य भरने का कार्य उपासना केंद्र के माध्यम से चल रहा है। बजरंग दल के हजारों साप्ताहिक मिलन केंद्र युवाओं को संगठित कर रहा है।भारत की गौरवशाली इतिहास परंपरा को व्यवस्थित करने करते हुए कहा कि मुगलो व अंग्रेजों ने कभी भी संपूर्ण भारत पर कब्जा नहीं कर पाए।हमारे देश के अनेकों शूरवीरों ने हर समय किसी न किसी स्थान पर इन्हें कड़ी टक्कर दी।अयोध्या में श्री रामलला का मंदिर हम देख रहे हैं. उद्घाटन समारोह में डॉक्टर विजय नारायण सिंह उर्फ़ गोपाल जी, दुर्गेश प्रताप राव, दीपेश, मंगल देव चौबे, दीपक गुप्ता, सुजीत दास, अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे. सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को सेवा सुरक्षा व संस्कार के साथ आत्मरक्षा जैसे तलवारबाजी, राइफल प्रशिक्षण, जूडो कराटे बाधाएं पार करना आदि सिखाया जाएगा. इसमें 17 वर्ष से 35 वर्ष की युवा भाग ले रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना बढाना है।

