
समर कैंप का शुभारंभ: कंपोजिट विद्यालय रन्नो में बच्चों ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग
जौनपुर।कंपोजिट विद्यालय रन्नो में आज शासन के निर्देशानुसार समर कैंप का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने रिबन काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। समर कैंप के अंतर्गत होने वाली विभिन्न रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत भी इसी दिन की गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने समर कैंप की 10 जून तक की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों के लिए कला, शारीरिक व्यायाम, संगीत, विज्ञान मॉडल, पुस्तक वाचन, कहानी लेखन आदि अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री श्री मनोज उपाध्याय, एआरपी मड़ियाहूं श्री अखिलेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बंग बहादुर यादव सहित श्री मदन लाल यादव, विनीता यादव, जाहिरा बेगम, केके सिंह, ओम प्रकाश यादव, सरिता यादव, आलोक कुमार, आशीष दूबे, राहुल, विद्यालय की समस्त रसोइयां, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रदीप कुमार ने किया और अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह समर कैंप विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

