
मुंगराबादशाहपुर थाने में भीषण आग, मचा हड़कंप
जौनपुर।जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि थाने के कई हिस्से कुछ ही मिनटों में उसकी चपेट में आ गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, थाने में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई, जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस कर्मियों ने तुरंत थाने में मौजूद जरूरी दस्तावेजों और रिकॉर्ड को सुरक्षित करने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया और राहत कार्य अभी भी जारी है।
हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन थाने में रखे कई जरूरी अभिलेख और सामग्री के जलने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है। वहीं, उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

