
कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बंधु बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के निर्देश
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा ईसीएचएस (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) के अंतर्गत जनपद में ही कुछ प्रमुख अस्पतालों को इम्पैनेल्ड कराने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा, जिससे पूर्व सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकें।
पूर्व सैनिकों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए शस्त्र लाइसेंस के निर्गमन और नवीनीकरण की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। साथ ही, कैन्टीन सुविधा को पुनः शुरू करने की मांग भी रखी गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर व्यवस्था बहाल कराई जाए।
इसके अतिरिक्त, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पेयजल की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट को कार्यालय निरीक्षण कर अन्य समस्याओं का समाधान कराने को भी कहा गया।
डीएसपी पेंशन अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को लेकर पृथक रूप से बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कराने का निर्णय लिया गया। वहीं, पूर्व सैनिक रामसकल द्वारा खतौनी में नाम की त्रुटि की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि आज शाम तक सही खतौनी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में भूमि विवाद, पेंशन एवं अन्य मामलों पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

