Thursday, December 18

जौनपुर।जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं का जिलाधिकारी ने किया सम्मान, अभिभावकों को भी मिला गौरव

जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं का जिलाधिकारी ने किया सम्मान, अभिभावकों को भी मिला गौरव

जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉप परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हाईस्कूल वर्ग में सुमित्रा शिक्षा संस्थान इण्टर कॉलेज, विशुनपुर बजरंगनगर की छात्रा आस्था प्रजापति (94.83%), शारदा इण्टर कॉलेज, खानापट्टी सिकरारा की आयुषी शुक्ला (94.67%) तथा सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज, शाहगंज की रूपांशी अग्रहरि (94.50%) को सम्मानित किया गया।

इंटरमीडिएट वर्ग में श्री गणेश राय इण्टर कॉलेज के छात्र अजय यादव (93.40%), ग्राम विकास इण्टर कॉलेज की अंजलि अग्रहरी (92.80%), बालिका हिन्दू इण्टर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर की सृष्टि त्रिपाठी (92.00%) और जयराजी रामाश्रय इण्टर कॉलेज, रामनगर घघरिया की दीपांशी (92.00%) को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, डायरी, पेन एवं मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेधावी छात्रों के अभिभावकों को भी स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकलविहीन और शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराई गईं, जिसका सकारात्मक परिणाम इन प्रतिभावान विद्यार्थियों के रूप में सामने आया है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यही विद्यार्थी आने वाले समय में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों से संवाद भी किया गया, जिसमें अधिकारियों ने उन्हें जीवन में आने वाली चुनौतियों से न घबराकर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रों के पूछे गए सवालों का संतोषजनक उत्तर देते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *