Wednesday, December 17

जौनपुर में पिस्टल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर में पिस्टल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना लाइनबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता अपनी टीम के साथ पानी टंकी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल .32 बोर बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास यादव पुत्र स्व. जोखु यादव निवासी तिवारी कुद्दूपुर, थाना लाइनबाजार, जौनपुर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई।

विकास यादव के खिलाफ पूर्व में भी थाना लाइनबाजार में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। इस गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना लाइनबाजार में मु.अ.सं. 190/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल श्यामजी भारती, सुखराज व चालक अनिल सिंह भी शामिल रहे। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *