
25 हजार के इनामी गैंगस्टर को अहमदाबाद से दबोचा, जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता।
जौनपुर।जिले की सिंगरामऊ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आज़ाद सिंह उर्फ श्रीराम को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह के अनुसार आज़ाद सिंह पुत्र स्व. अरविन्द सिंह, निवासी ग्राम संगुलपुर, थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर, के खिलाफ थाना सिंगरामऊ में मु.अ.सं. 36/24 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। वह लगातार फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सर्विलांस टीम से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 अप्रैल को रात करीब 8:10 बजे अहमदाबाद के वस्त्राल थाना क्षेत्र स्थित श्री शनिदेव मंदिर के पास एक जूस की दुकान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया है। अब अभियुक्त को जौनपुर लाकर गैंगस्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके ऊपर कई मुकदमे दर्द है जिनमें 115/23, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना सिंगरामऊ 36/24, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट, शामिल है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे,का. जितेन्द्र प्रताप सिंह,का. आलोक सिंह,का. सौरभ सिंह,का. आदित्य सिंह (सर्विलांस सेल),का. बसंत यादव (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।

